मौजूदा मार्केटिंग सीजन में चीनी का उत्पादन पिछले साल से करीब 16% गिरा है। ISMA ने उत्पादन का पहला अनुमान जारी किया। ISMA ने कहा कि उत्पादन में 15.6% की गिरावट आई। चीनी का उत्पादन 95.40 लाख टन हुआ जबकि 333 लाख टन कुल उत्पादन संभव है। मौजूदा सीजन की पहली तिमाही में उत्पादन गिरा है। 1 अक्टूबर से मार्केटिंग सीजन शुरू होता है।
