Get App

Sugar: मौजूदा मार्केटिंग सीजन में चीनी का उत्पादन 16% गिरा, क्या हैं कारण, बजट से क्या हैं इंडस्ट्री की उम्मीदें

मौजूदा मार्केटिंग सीजन में चीनी का उत्पादन पिछले साल से करीब 16% गिरा है। ISMA ने उत्पादन का पहला अनुमान जारी किया। ISMA ने कहा कि उत्पादन में 15.6% की गिरावट आई। चीनी का उत्पादन 95.40 लाख टन हुआ जबकि 333 लाख टन कुल उत्पादन संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2025 पर 3:14 PM
Sugar: मौजूदा मार्केटिंग सीजन में चीनी का उत्पादन 16% गिरा,  क्या हैं कारण,   बजट से क्या हैं इंडस्ट्री की उम्मीदें
साल 2023 में देश में चीनी का उत्पादन 113.01 लाख टन रहा है जबकि 2024 मे चीनी का उत्पादन 95.40 लाख टन रहा।

मौजूदा मार्केटिंग सीजन में चीनी का उत्पादन पिछले साल से करीब 16% गिरा है। ISMA ने उत्पादन का पहला अनुमान जारी किया। ISMA ने कहा कि उत्पादन में 15.6% की गिरावट आई। चीनी का उत्पादन 95.40 लाख टन हुआ जबकि 333 लाख टन कुल उत्पादन संभव है। मौजूदा सीजन की पहली तिमाही में उत्पादन गिरा है। 1 अक्टूबर से मार्केटिंग सीजन शुरू होता है।

ISMA के मुताबिक कुछ राज्यों में एथेनॉल डायवर्जन बढ़ा है जिसके चलते चीनी का उत्पादन गिरा है। कर्नाटक, महाराष्ट्र में पेराई में देरी के कारण उत्पादन गिरी है।

साल 2023 में देश में चीनी का उत्पादन 113.01 लाख टन रहा है जबकि 2024 मे चीनी का उत्पादन 95.40 लाख टन रहा। एथेनॉल के लिए साल 2023-24 डायवर्जन 21.50 लाख टन रहा है जबकि 2024-25 में एथेनॉल के लिए 40 लाख टन चीनी का डायवर्जन रहा।

सरकार से 10 लाख टन के एक्सपोर्ट की मंजूरी देने की मांग की

सब समाचार

+ और भी पढ़ें