टमाटर की खेती भारत में साल में तीन बार की जाती है, लेकिन सर्दी के मौसम में उगने वाले टमाटर का स्वाद बेहद खास होता है। अक्सर टमाटर की फसल मई-जून, सितंबर-अक्टूबर और जनवरी-फरवरी में उगाई जाती है। सर्दियों में उगे टमाटर न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होते हैं, बल्कि इनकी खेती किसानों के लिए फायदेमंद भी रहती है क्योंकि बाजार में इनकी मांग हमेशा बनी रहती है। टमाटर के उत्पादन से किसानों को अच्छे दाम मिलते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।