Get App

Wheat News: देश में हो सकता है गेंहू का रिकॉर्ड उत्पादन, USDA ने जताया अनुमान, जानें आगे क्या कीमतों में आएगा उछाल

Wheat News: इस साल गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन होने की उम्मीद है। अमेरिका का डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकलचर इस साल 115 मिलियन टन उत्पादन की उम्मीद जता रहा है। इस साल गेहूं के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान है। 2025-26 सीजन में रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2025 पर 2:48 PM
Wheat News: देश में हो सकता है गेंहू का रिकॉर्ड उत्पादन, USDA ने जताया अनुमान, जानें आगे क्या कीमतों में आएगा उछाल
अजय गोयल ने आगे कहा कि मंडियों में आवक भी अच्छी दिख रही है। सरकारी खरीद भी 30 मिलियन टन पहुंचने की उम्मीद है।

इस साल गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन होने की उम्मीद है। अमेरिका का डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकलचर इस साल 115 मिलियन टन उत्पादन की उम्मीद जता रहा है। इस साल गेहूं के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान है। 2025-26 सीजन में रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान है। USDA के मुताबिक रिकॉर्ड बुआई से उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। अनुकूल मौसम से भी उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है।

नहीं हटेगा एक्सपोर्ट बैन?

अमेरिका का डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकलचर (USDA) का कहना है कि गेहूं पर लगा एक्सपोर्ट बैन कायम रह सकता है। भारत सरकार बैन को कायम रख सकती है। मई 2022 में भारत सरकार ने एक्सपोर्ट बैन लगाया था।

जारी है गेहूं की खरीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें