Get App

Wheat Price: इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की कीमतों में आया उछाल, क्या भारत में बढ़ेंगे दाम, जानें एक्सपर्ट की राय

Wheat Price: इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की कीमतों में उछाल है और भाव 3 महीनों की ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। गेहूं के दाम $550/बुशेल के करीब पहुंचा है। 22 जुलाई के बाद सबसे ऊंचाई पर भाव पहुंचा है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 1:12 PM
Wheat Price:  इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की कीमतों में आया उछाल, क्या भारत में बढ़ेंगे दाम, जानें एक्सपर्ट की राय
चीन से मांग बढ़ने की उम्मीद से कीमतों में तेजी आई है। US-चीन में डील से कीमतों को सपोर्ट मिला। चीन अब अमेरिका से गेहूं भी खरीदेगा।

Wheat Price: इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की कीमतों में उछाल है और भाव 3 महीनों की ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। गेहूं के दाम $550/बुशेल के करीब पहुंचा है। 22 जुलाई के बाद सबसे ऊंचाई पर भाव पहुंचा है।

बता दें कि चीन से मांग बढ़ने की उम्मीद से कीमतों में तेजी आई है। US-चीन में डील से कीमतों को सपोर्ट मिला। चीन अब अमेरिका से गेहूं भी खरीदेगा। अक्टूबर 2024 से चीन ने अमेरिकी गेहूं नहीं खरीदा। बाजार को US में 84% बुआई पूरी होने की उम्मीद है। रूस में गेहूं का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है।

SovEcon ने 2025 का उत्पादन लक्ष्य बढ़ाया है। SovEcon ने लक्ष्य बढ़ाकर 88 मिलियन टन किया। अर्जेंटीना में भी 23 मिलियन टन उत्पादन संभव है।

Wheat Products Promotion Council के चेयरमैन अजय गोयल ने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की कीमतों में ज्यादा तेजी के संकेत नहीं है। यूएस-चीन डील की संभावनाओं के चलते कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। वहीं करेंसी में तेजी का भी असर इसपर नजर आ रहा है। हालांकि बाजार में एकतरफा रैली नहीं है। बाजार अभी स्थिर नजर आ रहा है। लेकिन बाजार चीन से मांग बढ़ने की उम्मीद जरुर लगाए हुए है। अर्जेटीना, रूस में गेहूं का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें