FCI के मुताबिक गेहूं के OMSS को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। CNBC - आवाज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में FCI के Chairman और MD अशोक के मीणा ने कहा कि 1 मार्च को अगली नीलामी होगी। जिसमें FCI 11 लाख मीट्रिक टन की बिक्री करेगा। Meena के मुताबिक गेहूं के OMSS का असर दिखने लगात है। मंडियों में गेहूं के भाव 2200-2300/क्विंटल तक घट गए हैं । हालांकि रिटेल में कीमतें कम होने में थोड़ा वक्त लगेगा।