Get App

Silver Price: 2025 से अब तक 91% की तेजी के बाद साल के अंत तक कहां तक जाएंगे चांदी के भाव, जानें एक्सपर्ट्स की राय

Silver Price 2025: चांदी की कीमतें आज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची। MCX पर भाव 1.75 लाख रुपये के पार निकला। US स्पॉट भाव $57 के पार निकले है। दरअसल, ट्रेडर्स सप्लाई में कमी और US में इंटरेस्ट रेट में कटौती की बढ़ती उम्मीदों को देखते हुए चांदी की कीमतों में उछाल आया

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 4:07 PM
Silver Price: 2025 से अब तक 91% की तेजी के बाद साल के अंत तक कहां तक जाएंगे चांदी के भाव, जानें एक्सपर्ट्स की राय
एमसीएक्स पर सिल्वर ने भी 1,77,800 रुपये के पास नए ऑल-टाइम हाई को छुआ है। तुरंत रेजिस्टेंस 1,79,000- 1,80,000 रुपये पर दिख रहा है

Silver Price 2025: चांदी की कीमतें आज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची। MCX पर भाव 1.75 लाख रुपये के पार निकला। US स्पॉट भाव $57 के पार निकले है। दरअसल, ट्रेडर्स सप्लाई में कमी और US में इंटरेस्ट रेट में कटौती की बढ़ती उम्मीदों को देखते हुए चांदी की कीमतों में उछाल आया। 10 दिसंबर को फेड दरों पर फैसला लेगा।

इंटरनेशनल मार्केट में, US स्पॉट गोल्ड 0.2% बढ़कर $4,240.54 प्रति औंस हो गया, जो 0401 GMT तक 21 अक्टूबर के बाद सबसे ज़्यादा था। दिसंबर डिलीवरी के लिए US गोल्ड फ्यूचर्स 0.5% बढ़कर $4,276.00 हो गया। सिल्वर 2% बढ़कर $57.48 प्रति औंस हो गया, जो पहले $57.86 के ऑल-टाइम हाई पर था।

MCX पर चांदी की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जबकि 1 महीने में इसमें 10 फीसदी की तेजी आई। वहीं 6 महीने में यह 70 फीसदी भागा है। जबकि जनवरी 2025 से अब तक इसमें 91 फीसदी की तेजी आई। वहीं 1 साल में इसमें 84 फीसदी चढ़ा।

एनरिच मनी के CEO पोनमुडी आर ने कहा, “COMEX गोल्ड $4,286प्रति औंस पर अपने मुख्य रेजिस्टेंस को तोड़ने के बाद $4,275 प्रति औंस के पास ट्रेड कर रहा है। अगर गोल्ड इस लेवल से ऊपर बना रहता है, तो कीमतें $4,300–$4,400 की ओर बढ़ सकती हैं। जब तक गोल्ड $4,200 प्रति औंस के पास ज़रूरी सपोर्ट से ऊपर रहता है, तब तक कुल मिलाकर ट्रेंड बुलिश बना रहेगा। इस लेवल से नीचे गिरने पर $4,080प्रति औंस की ओर शॉर्ट-टर्म करेक्शन हो सकता है। कुल मिलाकर, गोल्ड तेज़ अपसाइड वोलैटिलिटी के लिए तैयारी कर रहा है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें