Silver Price 2025: चांदी की कीमतें आज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची। MCX पर भाव 1.75 लाख रुपये के पार निकला। US स्पॉट भाव $57 के पार निकले है। दरअसल, ट्रेडर्स सप्लाई में कमी और US में इंटरेस्ट रेट में कटौती की बढ़ती उम्मीदों को देखते हुए चांदी की कीमतों में उछाल आया। 10 दिसंबर को फेड दरों पर फैसला लेगा।
