Get App

Akasa Air Outlook: MOAGIC में अकासा एयर शामिल, जानिए कैसी है एविएशन सेक्टर की तस्वीर

Aviation sector: एविएशन इंडस्ट्री के दूसरे अहम आंकड़ों पर नजर डालें तो जुलाई में इंडिगो का पैसेंजर लोड फैक्टर 84.6 फीसदी रहा। वहीं, स्पाइसजेट के लिए ये आंकड़ा 90.3 फीसदी, अकासा के लिए 86.40 फीसदी और एयरइंडिया के लिए 82.20 फीसदी रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 20, 2024 पर 5:51 PM
Akasa Air Outlook: MOAGIC में अकासा एयर शामिल, जानिए कैसी है एविएशन सेक्टर की तस्वीर
पैसेंजर ट्रैफिक आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो जुलाई में इंडिगो का पैसेंजर ट्रैफिक 80.30 लाख, एयरइंडिया का पैसेंजर ट्रैफिक 19.22 लाख, अकासा का 6.34 लाख और स्पाइसजेट का 5 लाख रहा

Akasa Air : मोतीलाल ओसवाल एनुअल ग्लोबल इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस (Annual Global Investor Conference) यानी MOAGIC का 20 वां एडिशन चल रहा है । इस कान्फ्रेंस में कई सेक्टर्स की कंपनियां शामिल हो रही हैं। अकासा एयर भी इस कार्यक्रम का हिस्सा है। इसी इवेंट से एविएशन सेक्टर की तस्वीर समझाने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े हैं अकासा एयर (Akasa Air) के को-फाउंडर आदित्य घोष और फाउंडर और CEO विनय दुबे

कंपनी के 2 साल पूरे होने और वित्त वर्ष 2024 में आय में 300 फीसदी की ग्रोथ के चलते अकासा एयर फोकस में है। कंपनी के ASKM (Available seat kilometers) में भी 300 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी के मैनेजमेंट ने बताया कि 21 महीने में कंपनी ने 24 नये प्लेन जोड़े हैं। ये 24 एयरक्राफ्ट्स बोइंग 737 मैक्स हैं। इंडिगो के मुकाबले कंपनी ने ज्यादा प्लेन जोड़े हैं। लॉन्च के 19 महीने के दौरान कंपनी ने विदेशी उड़ानें भरीं हैं। कंपनी 20 डेस्टिनेशन और 40 रुट्स पर उड़ाने संचालित कर रही है।

एविएशन इंडस्ट्री के दूसरे अहम आंकड़ों पर नजर डालें तो जुलाई में इंडिगो का पैसेंजर लोड फैक्टर 84.6 फीसदी रहा। वहीं, स्पाइसजेट के लिए ये आंकड़ा 90.3 फीसदी, अकासा के लिए 86.40 फीसदी और एयरइंडिया के लिए 82.20 फीसदी रहा।

जुलाई के मार्केट शेयर की बात करें तो इस अवधि में इंडिगो का मार्केट शेयर 60.80 फीसदी, एयरइंडिया का मार्केट शेयर 14.60 फीसदी, अकासा का मार्केट शेयर 4.80 फीसदी और स्पाइसजेट का मार्केट शेयर 3.80 फीसदी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें