Akasa Air : मोतीलाल ओसवाल एनुअल ग्लोबल इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस (Annual Global Investor Conference) यानी MOAGIC का 20 वां एडिशन चल रहा है । इस कान्फ्रेंस में कई सेक्टर्स की कंपनियां शामिल हो रही हैं। अकासा एयर भी इस कार्यक्रम का हिस्सा है। इसी इवेंट से एविएशन सेक्टर की तस्वीर समझाने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े हैं अकासा एयर (Akasa Air) के को-फाउंडर आदित्य घोष और फाउंडर और CEO विनय दुबे।