Get App

Bajaj Finance Q4 Results: 17% बढ़ा मुनाफा, शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड-बोनस इश्यू का तोहफा

Bajaj Finance का Q4FY25 में मुनाफा 17% बढ़ा है। NBFC ने ₹4,480 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। साथ ही, शेयरहोल्डर्स को बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट और कुल ₹56/शेयर डिविडेंड का बड़ा तोहफा मिला है। रिकॉर्ड डेट समेत जानें पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 7:33 PM
Bajaj Finance Q4 Results: 17% बढ़ा मुनाफा, शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड-बोनस इश्यू का तोहफा
Bajaj Finance की कुल AUM (Assets Under Management) में 26% की वृद्धि हुई

 

Bajaj Finance Q4 Results: दिग्गज नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Ltd) ने 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही (Q4FY25) में 17% की वृद्धि के साथ ₹4,480 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹3,825 करोड़ था।

साथ ही कंपनी की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू इनकम भी 17% बढ़कर ₹18,457 करोड़ हो गई। यह Q4FY24 में ₹14,927 करोड़ थी। इन आंकड़ों में बजाज फाइनेंस की सब्सडियरी Bajaj Housing Finance और Bajaj Financial Securities की परफॉर्मेंस भी शामिल है।

नेट इंटरेस्ट इनकम और डिजिटल ग्रोथ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें