Get App

Zee-Sony के मर्जर को बोर्ड की मंजूरी, मर्ज्ड इकाई में Sony की होगी 50.86% हिस्सेदारी

इस विलय के बाद हिंदी फिल्मों में Zee-Sony इकाई के दर्शकों की संख्या 63 प्रतिशत हो जायेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 22, 2021 पर 3:27 PM
Zee-Sony के मर्जर को बोर्ड की मंजूरी, मर्ज्ड इकाई में Sony की होगी 50.86% हिस्सेदारी
Zee-Sony मर्जर को मिली बोर्ड की मंजूरी

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Ltd) के निदेशक मंडल ने 22 दिसंबर को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (Sony Pictures Networks India (SPNI) के साथ विलय (merger) को मंजूरी दे दी। बोर्ड ने कहा कि विलय की गई इकाई (merged entity) में सोनी की 50.86 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

मर्जर के बारे में बोर्ड ने कहा, "कंपनी अन्य बातों के साथ-साथ टीवी केंटेंट डेवलपमेंट, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मनोरंजन सैटेलाइट टेलीविजन चैनलों, फिल्मों, संगीत के प्रसारण और डिजिटल सेक्टर में कारोबार कर रही है। ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी मनोरंजन नेटवर्क कंपनियों में से एक है।"

बता दें कि Zee-Sony डील 90 दिन का Due Diligence Period मंगलवार 21 दिसंबर को खत्म हो गया। दोनों ने 22 Sep को इसके लिए Non-Binding करार किया था। जिसके बाद निवेशकों को Due Diligence प्रक्रिया के नतीजे का इंतजार था।

विलय की घोषणा करते हुए Zee ने कहा था कि SPNI पुनीत गोयनका को विलय की गई इकाई के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त करने के लिए सहमत हो गया है और यह सौदे का एक अभिन्न हिस्सा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें