ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Ltd) के निदेशक मंडल ने 22 दिसंबर को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (Sony Pictures Networks India (SPNI) के साथ विलय (merger) को मंजूरी दे दी। बोर्ड ने कहा कि विलय की गई इकाई (merged entity) में सोनी की 50.86 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।
