Byju’s में जारी संकट के बीच कंपनी के फाउंडर और CEO बाइजू रवींद्रन (Byju Raveendran) 29 जून को टाउनहॉल के जरिये कंपनी के एंप्लॉयीज को संबोधित करेंगे। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी ने अपने एंप्लॉयीज को ईमेल भेजकर इस बारे में जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि कंपनी टाउनहॉल का आयोजन कर रही है, ताकि रवींद्रन 'हालिया घटनाक्रम' के मद्देनजर कंपनी के एंप्लॉयीज के सामने अपनी बात रख सकें।