जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) समय पर बनकर तैयार हो जाएगा। इसे बनाने पर आने वाला खर्च भी तय सीमा को पार नहीं करेगा। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने यह बात कही है। जेवर एयरपोर्ट को बनाने और इसके संचालन के लिए YIAPL की स्थापना हुई है। यह ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल की सब्सिडियरी है। YIAPL में ज्यूरिख एयरपोर्ट की 100 फीसदी हिस्सेदारी है।
