IT सेक्टर की बड़ी कंपनी Accenture ने आज अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अमेरिका में बढ़ती ब्याज दरों और गहराती मंदी के बीच Accenture के नतीजों से भारतीय IT कंपनियों के नतीजों की भी दिशा बनेगी। आइए जानते हैं तीसरी तिमाही में कैसा रहा Accenture का प्रदर्शन।