Get App

Accenture Q3 results: अनुमान से ज्यादा रही आय, Q4 के लिए दिया कमजोर गाइडेंस

Accenture एक अमेरिकन कंपनी है और इसकी कमाई का आधा से ज्यादा हिस्सा दुनिया के दूसरे देशों से आता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2022 पर 7:05 PM
Accenture Q3 results: अनुमान से ज्यादा रही आय, Q4 के लिए दिया कमजोर गाइडेंस
Accenture ने आज के अपने फोरकास्ट में कहा है कि चौथी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू 15 अरब डॉलर से 15.5 अरब डॉलर के बीच रह सकती है

IT सेक्टर की बड़ी कंपनी Accenture ने आज अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अमेरिका में बढ़ती ब्याज दरों और गहराती मंदी के बीच Accenture के नतीजों से भारतीय IT कंपनियों के नतीजों की भी दिशा बनेगी। आइए जानते हैं तीसरी तिमाही में कैसा रहा Accenture का प्रदर्शन।

तीसरी तिमाही में Accenture Plc की आय उम्मीद से बेहतर रही है। इस अवधि में कंपनियों का फोकस अपने कारोबार के डिजिटलीकरण पर रहा है जिसका फायदा Accenture जैसी आईटी कंपनी को मिला है। 31 मई को खत्म हुई तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 16.16 अरब डॉलर पर रही है जबकि एनालिस्ट का अनुमान था कि इस अवधि में कंपनी की आय 16.03 अरब डॉलर रहेगी।

तीसरी तिमाही में Accenture को 17 अरब डॉलर के नए डील मिले हैं। ये अभी तक का दूसरा सबसे बड़ा आकंड़ा रहा है। कंपनी को इस अवधि में मिले नए डील में यूएस डॉलर टर्म में 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

तीसरी तिमाही में कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2.6 अरब डॉलर पर रही है जबकि ऑपरेटिंग मार्जिन 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ 16.1 फीसदी पर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें