Get App

Adani Energy Q2 Result : सितंबर तिमाही में 46% बढ़ा मुनाफा, 284 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Adani Energy Q2 Result : जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 46 फीसदी बढ़कर 284.09 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 194.47 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Nov 06, 2023 पर 5:19 PM
Adani Energy Q2 Result : सितंबर तिमाही में 46% बढ़ा मुनाफा, 284 करोड़ रुपये पर पहुंचा
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है।

Adani Energy Q2 Result : अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 46 फीसदी बढ़कर 284.09 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 194.47 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं, पिछली तिमाही के 181.98 करोड़ रुपये की तुलना में नेट प्रॉफिट 56.11 फीसदी अधिक रहा। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। इस बीच, आज 6 नवंबर को कंपनी के शेयर 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ 775 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

Q2FY24 में कंपनी की कुल आय 3,766.46 करोड़ रुपये रही, जो सालाना 3,376.57 करोड़ रुपये की तुलना में 11.54 फीसदी अधिक है। तिमाही आधार पर कुल आय 0.15 फीसदी कम रही। Q1FY24 में यह 3,772.25 करोड़ रुपये थी। कंपनी का Q2FY24 में रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़कर 3497 करोड़ रुपये हो गया। जुलाई से सितंबर तिमाही में EBITDA सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 1443 करोड़ रुपये हो गया। 30 सितंबर तक कंपनी पर 290 अरब रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध कर्ज है।

कंपनी का ट्रांसमिशन कारोबार से रेवेन्यू वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 17 फीसदी बढ़कर 1017.35 करोड़ रुपये हो गया। इसी अवधि में जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार से कंपनी का राजस्व 14 फीसदी बढ़कर 2479.65 करोड़ रुपये हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें