Adani Ports Q3 Results: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने गुरुवार 30 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 14 फीसदी बढ़कर 2,520 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,208 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू तीसरी तिमाही में 15 फीसदी बढ़कर 7,964 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,920 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।