Get App

Adani Ports Results: तिमाही नतीजों के बाद क्यों 7% गिरा अदाणी पोर्ट्स का शेयर?

Adani Ports Q3 Results: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने गुरुवार 30 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 14 फीसदी बढ़कर 2,520 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,208 करोड़ रुपये रहा था

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 30, 2025 पर 2:05 PM
Adani Ports Results: तिमाही नतीजों के बाद क्यों 7% गिरा अदाणी पोर्ट्स का शेयर?
Adani Ports Q3 Results: अदाणी पोर्ट्स का रेवेन्यू तीसरी तिमाही में 15% बढ़कर 7,964 करोड़ रुपये रहा

Adani Ports Q3 Results: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने गुरुवार 30 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 14 फीसदी बढ़कर 2,520 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,208 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू तीसरी तिमाही में 15 फीसदी बढ़कर 7,964 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,920 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

अनुमानों से कम रहे नतीजे

अदाणी ग्रुप का शुद्ध मुनाफा बाजार के अनुमानों से कम रहा। हालांकि रेवेन्यू के मोर्च पर इसने अच्छा प्रदर्शन किया। ब्लूमबर्ग के एक पोल में एनालिस्ट्स ने अदाणी पोर्ट्स का शुद्ध मुनाफा 17.3 फीसदी बढ़कर 2,589.4 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। वहीं इसके रेवेन्यू के 10.8 फीसदी बढ़कर 7,496.6 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

EBITDA से जुड़ा टारगेट बढ़ा

अदाणी पोर्ट्स ने तीसरी तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपने ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) के अनुमानों को बढ़ा दिया। कंपनी को मौजूदा वित्त वर्ष में अपने EBITDA के ₹18,800 करोड़ से ₹18,900 करोड़ के बीच रहने की उम्मीद है। जबकि पहले यह अनुमान ₹17,000 करोड़ से ₹18,000 करोड़ का था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें