Adani Total Gas Q2 Results : अदाणी टोटल गैस ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़ा है और यह 173 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, इस अवधि में ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 0.92 प्रतिशत गिरकर 1179 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने ये नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी किए हैं। आज 31 अक्टूबर को Adani Total Gas के शेयर 0.12 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 564.40 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।