कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी Ashok Leyland ने आज अपने वित्त वर्ष 2022-23 के पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। 30 जून 2022 को खत्म हुई पहली तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 68 करोड रुपये रहा है। गौरतलब है कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 282.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।