Get App

Axis Bank Q1 Results : जून तिमाही में 40% बढ़ा मुनाफा, एसेट क्वालिटी में हुआ सुधार

Axis Bank Q1 Results : अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 40 फीसदी बढ़कर 5,790 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 4,125 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। तिमाही के दौरान बैंक के एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 26, 2023 पर 5:17 PM
Axis Bank Q1 Results : जून तिमाही में 40% बढ़ा मुनाफा, एसेट क्वालिटी में हुआ सुधार
प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने FY24 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है।

Axis Bank Q1 Results : प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने FY24 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 40 फीसदी बढ़कर 5,790 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 4,125 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। तिमाही के दौरान बैंक के एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है। हालांकि, बैंक के नतीजे एनालिस्ट्स के अनुमान से कमजो रहे। मनीकंट्रोल द्वारा किए गए तीन ब्रोकरेज के सर्वे के अनुसार बैंक को 5,889 करोड़ रुपये का मुनाफा होने की उम्मीद थी।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 11959 करोड़ रुपये हो गई। Q1FY24 में नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) सालाना आधार पर 50 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 4.10 फीसदी रहा। बैंक की ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) पिछले साल के 2.76 फीसदी की तुलना में घटकर 1.96 प्रतिशत रह गई। साथ ही, बैंक की नेट एनपीए (NNPA) पिछले साल के 0.64 फीसदी की तुलना में गिरकर 0.41 फीसदी हो गई।

टोटल डिपॉजिट में 17 फीसदी की बढ़ोतरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें