Axis Bank Q1 Results : प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने FY24 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 40 फीसदी बढ़कर 5,790 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 4,125 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। तिमाही के दौरान बैंक के एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है। हालांकि, बैंक के नतीजे एनालिस्ट्स के अनुमान से कमजो रहे। मनीकंट्रोल द्वारा किए गए तीन ब्रोकरेज के सर्वे के अनुसार बैंक को 5,889 करोड़ रुपये का मुनाफा होने की उम्मीद थी।