Axis Bank Q2 Results : प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने आज 25 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 5863 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो एक साल पहले के 5330 करोड़ रुपये से 10 फीसदी अधिक है। बैंक का 5863 करोड़ रुपये का मुनाफा मार्केट के 5,698 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक है। आज एक्सिस बैंक के शेयर 0.77 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 956.85 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।