Axis Bank March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक का शुद्ध स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर मामूली तौर पर गिरकर 7,117.50 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 7129.67 करोड़ रुपये था। बैंक की कुल इनकम सालाना आधार पर 5.6 प्रतिशत बढ़कर 38022 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च 2024 तिमाही में 35990.33 करोड़ रुपये थी।