Get App

Bandhan Bank Q2 Results: सितंबर तिमाही में 244% बढ़ा मुनाफा, 721 करोड़ रुपये पर पहुंचा

तिमाही के दौरान बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) सालाना आधार पर 14.8 फीसदी बढ़ी है। ग्रॉस एनपीए जुलाई-सितंबर तिमाही में 7,874 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 6,854 करोड़ रुपये था। वहीं, पिछली तिमाही में ग्रॉस एनपीए 6,961 करोड़ रुपये था

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Oct 18, 2023 पर 5:58 PM
Bandhan Bank Q2 Results: सितंबर तिमाही में 244% बढ़ा मुनाफा, 721 करोड़ रुपये पर पहुंचा
Bandhan Bank ने आज 18 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है।

Bandhan Bank ने आज 18 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक ने 721.20 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 209.3 करोड़ रुपये से 244 फीसदी अधिक है। बैंक ने मार्केट बंद होने के बाद तिमाही नतीजे जारी किए हैं। आज यह स्टॉक 0.71 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 238 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

तिमाही के दौरान बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) सालाना आधार पर 14.8 फीसदी बढ़ी है। ग्रॉस एनपीए जुलाई-सितंबर तिमाही में 7,874 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 6,854 करोड़ रुपये था। वहीं, पिछली तिमाही में ग्रॉस एनपीए 6,961 करोड़ रुपये था। जुलाई-सितंबर में बैंक का नेट एनपीए रेश्यो सालाना आधार पर 40 फीसदी रहा। सितंबर तिमाही में नेट एनपीए 2,366 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,679 करोड़ रुपये था।

नेट इंटरेस्ट इनकम 2,443.40 करोड़ रुपये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें