Bandhan Bank ने आज 18 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक ने 721.20 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 209.3 करोड़ रुपये से 244 फीसदी अधिक है। बैंक ने मार्केट बंद होने के बाद तिमाही नतीजे जारी किए हैं। आज यह स्टॉक 0.71 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 238 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
