Get App

CANARA BANK Q1 : कंसोलिडेटेड मुनाफा 2022 करोड़ रुपए पर रहा, असेट क्वालिटी में दिखा सुधार

पहली तिमाही में तिमाही दर तिमाही आधार पर केनरा बैंक की प्रोविजनिंग 2130 करोड़ रुपए से बढ़कर 2673 करोड़ रुपए पर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 25, 2022 पर 2:28 PM
CANARA BANK Q1 : कंसोलिडेटेड मुनाफा 2022 करोड़ रुपए पर रहा, असेट क्वालिटी में दिखा सुधार
तिमाही दर तिमाही आधार पर पहली तिमाही में केनरा बैंक की ग्रॉस NPA 7.58 फीसदी से घटकर 6.98 फीसदी पर आ गया है

केनरा बैंक ने 30 जून 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2022-23 के पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। पहली तिमाही में बैंक का कंसोलीडेटेड मुनाफा पिछले वित्त वर्ष के पहली तिमाही के 1177 करोड़ रुपए से बढ़कर 2022 करोड़ रुपए पर आ गया है।

30 जून 2022 को खत्म हुई पहली तिमाही में केनरा बैंक की ब्याज आय (NII) पिछले वित्त वर्ष के पहली तिमाही के 6159 करोड़ रुपए से बढ़कर 6784 करोड़ रुपए पर आ गई है।

तिमाही दर तिमाही आधार पर पहली तिमाही में केनरा बैंक की ग्रॉस NPA 7.58 फीसदी से घटकर 6.98 फीसदी पर आ गया है। वहीं, इस अवधि में नेट NPA तिमाही आधार पर 2.65 फीसदी से घटकर 2.48 फीसदी पर आ गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें