Get App

D-Mart Q2 Result: जुलाई-सितंबर में शुद्ध मुनाफा 6% बढ़ा, रेवेन्यू में 14% का इजाफा

Avenue Supermarts Q2 Result: एवेन्यू सुपरमार्ट्स राधाकिशन दमानी की कंपनी है। तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 14.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14444.50 करोड़ रुपये हो गया। शेयर की कीमत बीएसई पर शुक्रवार, 11 अक्टूबर को 4572.35 रुपये पर बंद हुई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 12, 2024 पर 3:15 PM
D-Mart Q2 Result: जुलाई-सितंबर में शुद्ध मुनाफा 6% बढ़ा, रेवेन्यू में 14% का इजाफा

D-Mart July-September Quarter Result: D-Mart सुपरमार्केट चेन की ओनर एवेन्यू सुपरमार्ट्स का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 6 प्रतिशत बढ़कर 659.44 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 623.35 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 14.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14444.50 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2023 तिमाही में यह 12624.37 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान कंपनी के कंसोलिडेटेड खर्च 13574.83 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 11809.35 करोड़ रुपये के रहे थे। सितंबर 2024 तिमाही में EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization) 1,094 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2023 तिमाही में 1,005 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 7.6% हो गया, जो एक साल पहले 8.0% था।

अप्रैल-सितंबर 2024 के वित्तीय आंकड़े

वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 6 महीनों की बात करें तो अप्रैल-सितंबर 2024 में D-Mart का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 1433.12 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 1282.06 करोड़ रुपये था। छमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 28513.64 करोड़ रुपये रहा, जो अप्रैल-सितंबर 2023 छमाही में 24489.81 करोड़ रुपये था। EBITDA 2,315 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 2,040 करोड़ रुपये था। छमाही के दौरान EBITDA मार्जिन 8.1% हो गया, जो अप्रैल-सितंबर 2023 अवधि में 8.3% था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें