Delhivery Q3 Results: देश की प्रमुख लॉजिस्टिक और सप्लाई चेन कंपनियों में से एक डेल्हीवरी (Delhivery) का शुद्ध घाटा मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बढ़ा है। साथ ही कंपनी के रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर 8.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। डेल्हीवरी ने शुक्रवार 10 फरवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में उसका शुद्ध घाटा बढ़कर 195.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 127 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू घटकर 1,823.8 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,019 करोड़ रुपये था।
