Get App

DLF Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफे में 122% का इजाफा, रेवेन्यू 46% बढ़ा

DLF Q2 Earnings: अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 76 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 2025.89 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 20 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 3337.37 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का मार्केट कैप 1.92 लाख करोड़ रुपये है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 25, 2024 पर 8:10 PM
DLF Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफे में 122% का इजाफा, रेवेन्यू 46% बढ़ा
बीएसई पर DLF का शेयर 3 प्रतिशत टूटकर 776.85 रुपये पर बंद हुआ है।

DLF September Quarter Results: रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ लिमिटेड का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 122 प्रतिशत बढ़कर 1381.22 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 621.89 करोड़ रुपये था।​ कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, तिमाही के दौरान डीएलएफ का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 46.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1975 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 1347.68 करोड़ रुपये था।

सितंबर 2024 तिमाही के दौरान DLF के कुल खर्च बढ़कर 1604.22 करोड़ रुपये के रहे, जो सितंबर 2023 तिमाही में 1012.45 करोड़ रुपये के थे। 25 अक्टूबर को DLF का शेयर 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 776.85 रुपये पर क्लोज हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.92 लाख करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 24 प्रतिशत चढ़ी है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 74.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Bank of Baroda Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 23% बढ़कर ₹5238 करोड़, NPA घटा

पहली छमाही के लिए नई सेल्स बुकिंग 7,094 करोड़ 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें