Eicher Motors Q4 results: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) ने आज यानी कि बुधवार 14 मई को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा कर दी। इस दिग्गज ऑटो कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 1,362 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। जबकि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के लिए कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1,070 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह सालाना आधार पर कंपनी के शुद्ध मुनाफे में लगभग 27 प्रतिशत से अधिक का इजाफा देखने को मिला है। इस बीच, कंपनी का ऑपरेशंस से रेवन्यू सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 5,150 करोड़ रुपये हो गया।
