Get App

FY24 में Flipkart का मार्केटप्लेस बिजनेस रेवेन्यू 21 पर्सेंट बढ़कर 17,097 करोड़ रुपये रहा

वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान फ्लिपकार्ट की मार्केटप्लेस इकाई फ्लिपकार्ट इंटरनेट (Flipkart Internet) की रेवेन्यू ग्रोथ में सालाना आधार पर 21 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। इस दौरान फ्लिपकार्ट इंटरनेट का रेवेन्यू 17,907.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि कंपनी का नुकसान 41 पर्सेंट की गिरावट के साथ 2,358 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में बेहतरी की मुख्य वजह विज्ञापन बिजनेस के रेवेन्यू में बढ़ोतरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 5:41 PM
FY24 में Flipkart का मार्केटप्लेस बिजनेस रेवेन्यू 21 पर्सेंट बढ़कर 17,097 करोड़ रुपये रहा
फ्लिपकार्ट इंटरनेट मार्केटप्लेस के तौर पर ऑपरेट करती है और अपने प्लेटफॉर्म पर सेलर्स को बायर्स के साथ जोड़ती है।

वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान फ्लिपकार्ट की मार्केटप्लेस इकाई फ्लिपकार्ट इंटरनेट (Flipkart Internet) की रेवेन्यू ग्रोथ में सालाना आधार पर 21 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। इस दौरान फ्लिपकार्ट इंटरनेट का रेवेन्यू 17,907.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि कंपनी का नुकसान 41 पर्सेंट की गिरावट के साथ 2,358 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में बेहतरी की मुख्य वजह विज्ञापन बिजनेस के रेवेन्यू में बढ़ोतरी है।

फ्लिपकार्ट इंटरनेट मार्केटप्लेस के तौर पर ऑपरेट करता है और अपने प्लेटफॉर्म पर सेलर्स को बायर्स के साथ जोड़ता है। कंपनी सेल्स पर कमीशन लेकर

रेवेन्यू हासिल करती है, विज्ञापन से जुड़े अवसर मुहैया कराती है और उनके बिजनेस को सपोर्ट करने के लिए वैल्यू ऐडेड सर्विस मुहैया कराती है। टॉफलर (Tofler) के आंकड़ों के मुताबिक, फ्लिपकार्ट इंटरनेट ने विज्ञापन से 4,972 करोड़ रुपये हासिल किए, जो पिछले साल के 3,325 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

31 मार्च 2024 को खत्म वित्त वर्ष के मुताबिक, फ्लिपकार्ट इंटरनेट का कुल खर्च 8.4 पर्सेंट बढ़कर 20,627 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 19,024 करोड़ रुपये था। रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, फर्म का एंप्लॉयी बेनिफिट 15.51 करोड़ रुपये बढ़कर 5,177 करोड़ रुपये हो गया। तकरीबन 7 महीने पहले फर्म को सिंगापुर की पेरेंट कंपनी से 1,421 करोड़ रुपये (तकरीबन 17.1 करोड़ डॉलर) रुपये मिले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें