जून 2024 तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 36 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,122.63 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 872.72 करोड़ रुपये था। प्रॉफिट में बढ़ोतरी की मुख्य वजहों में मजबूत सेल्स, ग्रामीण बाजार में रिकवरी, 125 सीसी सेगमेंट में नई लॉन्चिंग आदि प्रमुख हैं। हालांकि, कंपनी का मुनाफा बाजार के अनुमान से कम रहा है।
