Get App

IDFC First Bank Q2 Results: शुद्ध मुनाफे में 73% की बड़ी गिरावट, शेयर भी इस साल 25% लुढ़का

IDFC First Bank Q2 Results: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 73.3 फीसदी बढ़ा है। बैंक ने शनिवार 26 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 73.3 फीसदी बढ़कर 200.7 करोड़ रुपये रहा, दो एक साल पहले इसी तिमाही में ₹751.3 करोड़ रुपये रहा था। यह आंकड़ा ब्रोकरेज के अनुमानों से भी अधिक है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 26, 2024 पर 6:48 PM
IDFC First Bank Q2 Results: शुद्ध मुनाफे में 73% की बड़ी गिरावट, शेयर भी इस साल 25% लुढ़का
IDFC First Bank Q2 Results: बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में सितंबर तिमाही के दौरान 21.2% की उछाल आई

IDFC First Bank Q2 Results: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शुद्ध मुनाफे में सितंबर तिमाही के दौरान 73.3 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है। बैंक ने शनिवार 26 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 73.3 फीसदी घटकर 200.7 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में ₹751.3 करोड़ रुपये रहा था। यह आंकड़ा ब्रोकरेज के अनुमानों से भी कम है। मनीकंट्रोल की ओर से कराए गए एक पोल में एनालिस्ट्स ने IDFC फर्स्ट बैंक का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 644.6 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।

हालांकि बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में सितंबर तिमाही के दौरान 21.2 फीसदी की उछाल आई और यह 4,787.8 करोड़ रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,950.2 करोड़ रुपये रहा था। एनालि्ट्स ने इसके 4,897.6 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।

IDFC फर्स्ट बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में सितंबर तिमाही के दौरान 0.4 फीसदी की मामूली गिरावट आई औ यह 6.18% हो गया। वहीं बैंक के ऑपरेटिंग इनकम में इस दौरान सालाना आधार पर 21 फीसदी की ग्रोथ देखी गई, जबकि ऑपरेटिंग खर्च 18% की दर से बढ़ा।

बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कस्टमर डिपॉजिट ग्रोथ 32.4 फीसदी बढ़कर 2,18,026 करोड़ रुपये रहा। इसमें रिटेल डिपॉजिट 37 फीसदी की दर से बढ़कर 1,75,300 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि CASA डिपॉजिट 37.5 फीसदी बढ़कर 1,09,292 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें