Get App

IFL Enterprises Q4 Results: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल

IFL Enterprises Q4 Results: गुजरात की IFL Enterprises ने मार्च तिमाही में घाटे से मुनाफे की ओर जोरदार वापसी की है। कंपनी का रेवेन्यू 72 करोड़ रुपये पहुंचा और सालाना मुनाफा 3 करोड़ हुआ। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 01, 2025 पर 11:06 PM
IFL Enterprises Q4 Results: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल
IFL Enterprises Limited ने हाल के वर्षों में अपने बिजनेस मॉडल को विविध बनाया है।

IFL Enterprises Q4 Results: गुजरात स्थित IFL Enterprises ने मार्च तिमाही (Q4 FY25) के नतीजों में कारोबारी मोर्चे पर जबरदस्त टर्नअराउंड दर्ज किया है। कंपनी ने इस अवधि में 3 करोड़ रुपये से अधिक का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में इसे 67.87 लाख रुपये का घाटा हुआ था।

राजस्व में जबरदस्त उछाल

मार्च 2025 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन से आय ₹72.13 करोड़ रही, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में ₹1.98 करोड़ थी। इसका मतलब कि रेवेन्यू में भी कई गुना वृद्धि दर्ज की गई।

सालाना प्रदर्शन में भी जबरदस्त सुधार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें