अप्रैल-जून 2023 तिमाही में इंडियन बैंक (Indian Bank) का नेट प्रॉफिट 40.8 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,708 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,213 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में इस सरकारी बैंक के ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) 8.13 पर्सेंट से घटकर 5.47 पर्सेंट हो गए, जबकि नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NNPA) 0.70 पर्सेंट घटकर 2.21 पर्सेंट पर पहुंच गए।
