Indian Oil Corporation December Quarter Results: सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 76.7 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 2147.35 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9224.85 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 3 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 219522.35 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 226892.08 करोड़ रुपये था।