Get App

IOB Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 58% बढ़कर ₹1,226 करोड़ रहा, NPA में गिरावट, शेयर उछले

Indian Overseas Bank Q2 Results: सरकारी बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के शेयरों में गुरुवार 16 अक्टूबर को हल्की तेजी देखने को मिली। यह तेजी बैंक के सितंबर तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद आई। सितंबर तिमाही के दौरान बैंक के शुद्ध मुनाफे में 58% की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 1:20 PM
IOB Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 58% बढ़कर ₹1,226 करोड़ रहा, NPA में गिरावट, शेयर उछले
Indian Overseas Bank Q2 Results: नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 21% बढ़कर ₹3,059 करोड़ रुपये रहा

Indian Overseas Bank Q2 Results: सरकारी बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के शेयरों में गुरुवार 16 अक्टूबर को हल्की तेजी देखने को मिली। यह तेजी बैंक के सितंबर तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद आई। सितंबर तिमाही के दौरान बैंक के शुद्ध मुनाफे में 58% की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई। साथ ही इसके एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिली।

सुबह के कारोबार में इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर 1% तक चढ़कर 41 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। हालांकि, सालाना आधार पर यह स्टॉक अब तक करीब 22% गिरा हुआ है, जबकि पिछले एक महीने में इसमें कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

इंडियन ओवरसीज बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 1,226 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। यह इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में रहे 777 करोड़ के मुनाफे से करीब 58 प्रतिशत अधिक है। बैंक ने बताया कि बेहतर ब्याज आय, घटी हुई प्रोविजनिंग और एसेट क्वालिटी में सुधार की वजह से उसे अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें