दिसंबर तिमाही में इंडिगो (IndiGo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (InterGlobe Aviation Ltd) के नेट प्रॉफिट में 111 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। एयर ट्रैवल की मांग में बढ़ोतरी लगातार जारी रहने की वजह से कंपनी का मुनाफा बेहतर हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 2 फरवरी को इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (IndiGo) का शेयर 1.97 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 60.50 रुपये पर बंद हुआ।