दिसंबर 2024 तिमाही में इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (IREDA) का नेट प्रॉफिट (टैक्स को छोड़कर) सालाना आधार पर 26.8 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 425.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 335.5 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 10 पर्सेंट की बढ़त रही, जो सितंबर 2024 तिमाही में 388 करोड़ रुपये था।
