Get App

IREDA Q3 Results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 26.8% बढ़ा, रेवेन्यू में भी 45% का इजाफा

दिसंबर 2024 तिमाही में इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (IREDA) का नेट प्रॉफिट (टैक्स को छोड़कर) सालाना आधार पर 26.8 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 425.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 335.5 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 10 पर्सेंट की बढ़त रही, जो सितंबर 2024 तिमाही में 388 करोड़ रुपये था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 11:21 PM
IREDA Q3 Results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 26.8% बढ़ा, रेवेन्यू में भी 45% का इजाफा
31 दिसंबर 2024 को खत्म 9 महीने में IREDA का रेवेन्यू सालाना आधार पर 35 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 4,838 करोड़ रुपये रहा।

दिसंबर 2024 तिमाही में इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (IREDA) का नेट प्रॉफिट (टैक्स को छोड़कर) सालाना आधार पर 26.8 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 425.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 335.5 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 10 पर्सेंट की बढ़त रही, जो सितंबर 2024 तिमाही में 388 करोड़ रुपये था।

मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में IREDA का कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 45 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,698.45 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,253 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में सालाना आधार पर 39 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई और यह 622.3 करोड़ रुपये था। पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 448.1 करोड़ रुपये था।

महारत्न कंपनी ने निवेशकों को दिए गए प्रेजेंटेशन में बताया कि 31 दिसंबर 2024 को खत्म 9 महीने में IREDA का रेवेन्यू सालाना आधार पर 35 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 4,838 करोड़ रुपये रहा। इस अवधि का नेट प्रॉफिट (टैक्स को छोड़कर) इससे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 15 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,197 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 915 करोड़ रुपये था।

दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी ने 31,087 करोड़ रुपये के लोन को मंजूरी दी है, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 129 पर्सेंट की ग्रोथ को दर्शाता है। एक साल पहले इसी अवधि में IREDA ने 13,558 करोड़ रुपये को लोन को मंजूरी दी थी। IREDA का शेयर तकरीबन 3.5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 215.75 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में IREDA के शेयरों में 109 पर्सेंट से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें