Get App

IRFC Q2 Results: हर शेयर पर 1.5 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,777 करोड़ रहा

IRFC Q2 Results: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) ने बुधवार 15 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष के सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 1,777 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 2:37 PM
IRFC Q2 Results: हर शेयर पर 1.5 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,777 करोड़ रहा
IRFC Q2 Results: कंपनी के रेवेन्यू में सितंबर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 7.6% की गिरावट आई

IRFC Q2 Results: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) ने बुधवार 15 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष के सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 1,777 करोड़ रुपये रहा।

हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में इस दौरान 7.6 फीसदी की गिरावट आई और यह घटकर 6,372 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 6,899 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन सितंबर तिमाही में 1.55 फीसदी रहा, जो इसकी ठीक पिछली तिमाही में 1.53 फीसदी रहा था।

अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान

नतीजों के साथ ही कंपनी ने हर शेयर पर 1.5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया। यह इसके शेयरों के 10 रुपये के फेस वैल्यू का करीब 15 प्रतिशत होगा। IRFC ने बताया कि डिविडेंड के लिए 24 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें