Jindal Steel Q1: स्टील कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) ने आज 24 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 20.9 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1,337.9 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले साल की इसी तिमाही में इसने ₹1691.8 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।
