Get App

Jindal Steel Q1 Results: जून तिमाही में 21 फीसदी घटा नेट प्रॉफिट, लेकिन बाजार के अनुमान से बेहतर रहे नतीजे

Jindal Steel June quarter results: मुनाफा घटने के बावजूद जिंदल स्टील ने जून तिमाही में बाजार के अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने इस अवधि में 1,337.9 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि बाजार ने ₹1245 करोड़ के मुनाफे की उम्मीद जताई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2024 पर 10:28 PM
Jindal Steel Q1 Results: जून तिमाही में 21 फीसदी घटा नेट प्रॉफिट, लेकिन बाजार के अनुमान से बेहतर रहे नतीजे
स्टील कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) ने आज 24 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Jindal Steel Q1: स्टील कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) ने आज 24 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 20.9 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1,337.9 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले साल की इसी तिमाही में इसने ₹1691.8 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 2.02 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 972.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। आज की तेजी के साथ इसका मार्केट कैप 99,157 करोड़ रुपये हो गया है।

अनुमान से बेहतर रहे Jindal Steel के नतीजे

मुनाफा घटने के बावजूद जिंदल स्टील ने जून तिमाही में बाजार के अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं। CNBC-TV18 पोल ने जून तिमाही में ₹1245 करोड़ के मुनाफे की उम्मीद जताई थी। जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 8.2 फीसदी बढ़कर ₹13,617.8 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹12,588 करोड़ था। CNBC-TV18 पोल ने तिमाही के दौरान ₹13050 करोड़ के रेवेन्यू का अनुमान लगाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें