JSW Steel Q4 results: जेएसडब्ल्यू स्टील ने 23 मई को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जार कर दिये। कंपनी को चौथी तिमाही के दौरान 1,503 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में दर्ज किए गए 1,299 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से लगभग 16 प्रतिशत अधिक रहा। हालांकि समीक्षाधीन तिमाही में ऑपरेंशंस से रेवन्यू लगभग 3 प्रतिशत घटकर 44,819 करोड़ रुपये रह गया। जेएसडब्ल्यू स्टील ने वित्त वर्ष 24 की इसी तिमाही के लिए ऑपरेंशंस से रेवन्यू 46,269 करोड़ रुपये दर्ज किया था।