Just Dial Q4 Results: घरेलू सर्च इंजन जस्ट डायल (Just Dial) को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में 157.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह पिछले साल इसी तिमाही में रहे 115.7 करोड़ रुपये के मुनाफे से 36.2% अधिक है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 7 फीसदी बढ़कर 289.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 270.3 करोड़ रुपये रहा था।