Get App

Just Dial Q4 Results: शुद्ध मुनाफा 36% बढ़कर ₹158 करोड़ रहा, रेवेन्यू 9.5% उछला

Just Dial Q4 Results: घरेलू सर्च इंजन जस्ट डायल (Just Dial) को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में 157.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह पिछले साल इसी तिमाही में रहे 115.7 करोड़ रुपये के मुनाफे से 36.2% अधिक है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 7 फीसदी बढ़कर 289.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 270.3 करोड़ रुपये रहा था

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 19, 2025 पर 4:02 PM
Just Dial Q4 Results: शुद्ध मुनाफा 36% बढ़कर ₹158 करोड़ रहा, रेवेन्यू 9.5% उछला
Just Dial Q4 Results: जस्ट डायल के शेयर 0.77% की बढ़त के साथ 924 रुपये के भाव पर बंद हुए

Just Dial Q4 Results: घरेलू सर्च इंजन जस्ट डायल (Just Dial) को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में 157.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह पिछले साल इसी तिमाही में रहे 115.7 करोड़ रुपये के मुनाफे से 36.2% अधिक है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 7 फीसदी बढ़कर 289.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 270.3 करोड़ रुपये रहा था।

जस्ट डायल का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में 21.8 फीसदी बढ़कर 86.1 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 70.7 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का EBITDA मार्जिन मार्च तिमाही में 29.8% रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 26.2% रहा था।

कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसने मर्चेंट अधिग्रहण को लेकर अपनी रणनीतियों को अच्छे तरीके से अमल में लाया, जिससे उससे अर्बन और सेमी-अर्बन दोनों मार्केट में अधिक पहुंच बढ़ाने में मदद मिली।

पूरे वित्त वर्ष 2025 में, कंपनी की ऑपरेटिंग एफिशियंसी मजबूत रही और इसका EBITDA सालाना आधार पर 54.9 फीसदी बढ़कर 335.4 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का शुद्ध मुनाफा पूरे वित्त वर्ष में 584.2 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 61 फीसदी अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें