Kotak Mahindra Bank Q1 results: कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार 20 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 81 फीसदी बढ़कर 6,250 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,452 करोड़ रुपये था। बैंक ने बताया कि जून तिमाही के दौरान उसने अपनी एक सहयोगी कंपनी, कोटक जनरल इंश्योरेंस की हिस्सेदारी को ज्यूरिख इंश्योरेंस ग्रुप को बेचा था। इस हिस्सेदारी बिक्री से उसके शुद्ध मुनाफे में 3,012 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिसके चलते जून तिमाही में उसका कुल शुद्ध मुनाफा 81 फीसदी बढ़ा।
