Credit Cards

Rakesh Jhunjhunwala के निवेश वाली कंपनी के दमदार नतीजे, 22% बढ़ा प्रॉफिट, रेवेन्यू में 70% की ग्रोथ

Nazara Technologies ने बीएसई में दी गई फाइलिंग में कहा, अप्रैल-जून, 2022 तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 70 फीसदी बढ़कर 223.1 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Jul 29, 2022 पर 8:59 PM
Story continues below Advertisement
नजारा के सीईओ मनीष अग्रवाल ने कहा, कंपनी वित्त वर्ष 23 के लक्षित ग्रोथ प्लान्स के आधार पर आगे बढ़ रही है

Nazara Technologies Q1 Result :  राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली मोबाइल गेमिंग कंपनी ने जून, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 22 फीसदी की ग्रोथ के साथ 16.5 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया। 29 जुलाई, शुक्रवार को जारी नतीजों के मुताबिक, कंपनी को रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ का फायदा मिला।

70 फीसदी बढ़ा रेवेन्यू

कंपनी ने बीएसई में दी गई फाइलिंग में कहा, अप्रैल-जून, 2022 तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 70 फीसदी बढ़कर 223.1 करोड़ रुपये हो गया। वहीं पिछली तिमाही की तुलना में उसके नेट प्रॉफिट में 237 फीसदी और रेवेन्यू में 27.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।


ग्रोथ प्लान्स पर आगे बढ़ रही कंपनी

नजारा के सीईओ मनीष अग्रवाल ने कहा, कंपनी के बहु आयामी दृष्टिकोण के अच्छे परिणाम हासिल हुए हैं और हम वित्त वर्ष 23 के लक्षित ग्रोथ प्लान्स के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं।

Yes Bank दो इनवेस्टर्स से जुटाएगा 8,898 करोड़ रुपये, 13.78 रुपये की दर से बेचेगा शेयर, बोर्ड ने दी मंजूरी

अग्रवाल ने कहा, ई-स्पोर्ट्स और रियल मनी गेमिंग सहित सभी बिजनेस में अच्छी ग्रोथ रही है।

राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी का एबिटडा भी सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 30.10 करोड़ रुपये हो गया और तिमाही आधार पर इसमें 133 फीसदी की ग्रोथ रही।

एबिटडा मार्जिन में आई कमी

हालांकि, जून तिमाही में एबिटडा मार्जिन घटकर 13.49 फीसदी रह गया, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 19.28 फीसदी के स्तर पर था। लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 613 बीपीएस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

इसके अलावा एडवर्टाइजिंग और बिजनेस प्रमोशन खर्च के साथ ही कंटेंट, इवेंट और वेब सर्वर की कॉस्ट में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

टाटा स्टील के शेयरों में 9% से अधिक की तेजी, स्टॉक-स्प्लिट से शेयर पर निवेशक हुए पॉजिटिव

अग्रवाल ने कहा, कंपनी ग्रोथ के अवसरों को खोजती रहेगी। विशेष रूप से उसकी नजर विकसित बाजारों में फ्रीमियम सेगमेंट पर बनी हुई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।