Get App

RBL Bank Q4 Result: मुनाफा 197 करोड़ रुपये के पार निकला, ब्याज में भी दिखी 25% की बढ़ोतरी

बैंक के एसेट क्वालिटी की बात करें तो चौथी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 4.40 फीसदी पर रहा है। जो कि इसी साल की तीसरी तिमाही में 4.84 फीसदी पर रहा था

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2022 पर 5:19 PM
RBL Bank Q4 Result: मुनाफा 197 करोड़ रुपये के पार निकला, ब्याज में भी दिखी 25% की बढ़ोतरी
चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड लॉस कम होकर 1,032.8 करोड़ रुपये पर आ गया है।

आरबीआईएल बैंक (RBL Bank) ने अपने वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है जिसके मुताबिक इस अवधि में बैंक का मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष के चौथी तिमाही में 75.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 197.8 करोड़ रुपये पर आ गया है। हालांकि CNBC-TV18 के पोल के में इसके 218.1 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।

चौथी तिमही में बैंक की ब्याज आय में सालाना आधार पर 24.9 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह पिछले वित्त वर्ष के चौथी तिमाही के 906 करोड़ रुपये से बढ़कर 1131.4 करोड़ रुपये पर आ गई है। वहीं CNBC-TV18 के पोल के में इसके 1056.2 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।

PNB का शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर, Q4 नतीजों ने किया निराशा

बैंक के एसेट क्वालिटी की बात करें तो चौथी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 4.40 फीसदी पर रहा है। जो कि इसी साल की तीसरी तिमाही में 4.84 फीसदी पर रहा था। तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आरबीएल बैंक का नेट एनपीए 1.95 फीसदी से बढ़कर 1.34 फीसदी पर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें