Reliance Jio Q4 Result: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलिकॉम सब्सिडियरी Reliance Jio Infocomm के चौथी तिमाही के नतीजों के मुताबिक कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 15.4 फीसदी की बढ़त के साथ 4,173 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि इसी साल की पिछली तिमाही में 3,615 करोड रुपये पर रहा था। गौरतलब है कि CNBC-TV18 के पोल में इसके 4,400 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।
