RELIANCE RETAIL Q2: रिलायंस इंडजस्ट्रीज ने 30 सितंबर 2024 को खत्म हुई दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी के रिटेल कारोबार (रिलायंस रिटेल) की आय सालाना आधार पर 77,163 करोड़ रुपए से घटकर 76,325 करोड़ रुपए पर रही। इस अवधि में रिटेल सेगमेंट का EBITDA 5,831 करोड़ रुपए से बढ़कर 5,861 करोड़ रुपए पर और EBITDA मार्जिन 7.6 फीसदी से बढ़कर 7.7 फीसदी पर रहा है। रिलायंस रिटेल ने दूसरी तिमाही में 464 नए स्टोर खोले हैं। दूसरी तिमाही में फुटफॉल 14.2 फीसदी बढ़कर 29.7 करोड़ रुपए पर रही है।