Get App

Tata Consumer Products Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 59% बढ़ा, ₹8.25 के डिविडेंड का ऐलान

Tata Consumer Products Q4 Earnings: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में खर्च 4180.35 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 3455.93 करोड़ रुपये के थे। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा बढ़कर 1278.47 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 5:07 PM
Tata Consumer Products Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 59% बढ़ा, ₹8.25 के डिविडेंड का ऐलान
Tata Consumer Products के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट पर अभी फैसला नहीं हुआ है।

Tata Consumer Products March Quarter Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा एक साल पहले से 59 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 344.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले यह 216.63 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.34 प्रतिशत बढ़कर 4608.22 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 3926.94 करोड़ रुपये था। खर्च 4180.35 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 3455.93 करोड़ रुपये के थे।

पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 17618.30 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 15205.85 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा बढ़कर 1278.47 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 1150.33 करोड़ रुपये था।

8.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड मंजूर

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 8.25 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। अगर यह 62वीं सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की ओर से मंजूर हो जाता है तो कंपनी इसका पेमेंट 21 जून 2025 को या उसके बाद करेगी। रिकॉर्ड डेट पर अभी फैसला नहीं हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें