Get App

Tata Elxsi Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 3.6% घटा मुनाफा, लेकिन रेवेन्यू में 2.7% की बढ़ोतरी

Tata Elxsi Q3: पिछली तिमाही के मुकाबले Tata Elxsi का नेट प्रॉफिट 13.3 फीसदी घटा है। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी को 229.43 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने मुनाफे में गिरावट के लिए जियो-पॉलिटिकल टेंशन, मुद्रा में उतार-चढ़ाव और यूरोप और अमेरिका में इंडस्ट्री-स्पेसिफिक चुनौतियों को जिम्मेदार ठहराया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 8:03 PM
Tata Elxsi Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 3.6% घटा मुनाफा, लेकिन रेवेन्यू में 2.7% की बढ़ोतरी
Tata Elxsi Q3 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी ने आज 9 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Tata Elxsi Q3 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी ने आज 9 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.6 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस दौरान 199 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 206.43 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी के शेयरों में आज 0.45 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 6443.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। टाटा एलेक्सी ने बाजार बंद होने का बाद नतीजे जारी किए हैं।

कैसे रहे Tata Elxsi के तिमाही नतीजे

पिछली तिमाही के मुकाबले टाटा एलेक्सी का नेट प्रॉफिट 13.3 फीसदी घटा है। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी को 229.43 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने मुनाफे में गिरावट के लिए जियो-पॉलिटिकल टेंशन, मुद्रा में उतार-चढ़ाव और यूरोप और अमेरिका में इंडस्ट्री-स्पेसिफिक चुनौतियों को जिम्मेदार ठहराया है।

दिसंबर तिमाही में टाटा एलेक्सी का रेवेन्यू 2.7 फीसदी बढ़कर 939.17 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 914.23 करोड़ रुपये था। हालांकि, यह सितंबर तिमाही में 955.1 करोड़ रुपये की तुलना में 1.7 फीसदी की कम है। कंपनी ने 220.07 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जो सितंबर तिमाही में 239.2 करोड़ रुपये से 7.7 फीसदी कम है। तीसरी तिमाही में EBITDA मार्जिन भी पिछली तिमाही के 25.7% से गिरकर 24.2% हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें