Credit Cards

Vedanta Q4 Results: शुद्ध मुनाफा 56% गिरकर ₹2,634 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 5% घटा, प्रति शेयर 33 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

Vedanta Limited Q4 Results: वेदांता लिमिटेड का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 56.3 फीसदी घट गया। कंपनी ने शुक्रवार 12 मई को वित्त वर्ष 2023 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए ये जानकारी दी। वेदांता ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा घटकर 2,634 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6,027 करोड़ रुपये था

अपडेटेड May 12, 2023 पर 4:11 PM
Story continues below Advertisement
Vedanta Q4 Results: वेदांता का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 5.4 फीसदी गिरकर 37,225 करोड़ रुपये पर आ गया

Vedanta Limited Q4 Results: वेदांता लिमिटेड का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 56.3 फीसदी घट गया। कंपनी ने शुक्रवार 12 मई को वित्त वर्ष 2023 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए ये जानकारी दी। वेदांता ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा घटकर 2,634 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6,027 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 5.4 फीसदी गिरकर 37,225 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 39,342 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में 33.4 फीसदी घटकर 8754 करोड़ रुपये रहा।

वेदांता के सीईओ सुनील दुग्गल ने कहा, "हमने 28,068 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक फ्री कैश फ्लो (प्री-कैपेक्स) दिया है, जिससे हम कंपनी के ग्रोथ के लिए फिर से निवेश करने और अपने शेयरधारकों को आकर्षक डिविडेंड देने में सक्षम हुए हैं। हमने 1868 मेगावाट के रिन्यूएबल पावर डिलीवरी समझौतों को अंतिम रूप दिया है जो हमें 2050 तक या उससे पहले कार्बन न्यूट्रल बनने की दिशा में एक कदम और करीब लाता है।"

कंपनी के प्रत्येक कारोबारी सेगमेंट की बात करें तो जिंक, लेड और सिल्वर बिजनेस का रेवेन्यू 4 फीसदी गिरकर 8,254 करोड़ रुपये रहा। वहीं एल्युमीनियम का रेवेन्यू 19.8 प्रतिशत घटकर 12,396 करोड़ रुपये पर आ गया। जबकि तांबा और लौह अयस्क सेगमेंट में तेजी देखी गई।


यह भी पढ़ें- Zee-Sony Merger में फंसा नया पेच, बिकवाली से 6% टूट गए जी के शेयर

कुल 33 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

वेदांता ने इसके साथ ही वित्त वर्ष 2023 के चौथे और पांचवे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि योग्य शेयरधारकों को 12.50 रुपये और 20.50 रुपये का क्रमश: चौथा और पांचवां अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला दिया गया है। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2023 में वेदांता की ओर से प्रत्येक शेयर पर बांटी गई डिविडेंड राशि 101.50 रुपये पर पहुंच जाएगी।

शेयरों में कमजोरी

वेदांता के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 2.26% गिरकर 275.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 0.22% की मामूली गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसका भाव करीब 6.08% बढ़ा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।