Get App

Zee Entertainment Q2 Results: कंपनी के मुनाफे में 61% का उछाल, इनकम में गिरावट

सितंबर 2024 तिमाही में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) का नेट प्रॉफिट 61 पर्सेंट के उछाल के साथ 209 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम में सालाना आधार पर 19 पर्सेंट की गिरावट रही और यह आंकड़ा 2,034 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 2,510 करोड़ रुपये थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2024 पर 3:59 PM
Zee Entertainment Q2 Results: कंपनी के मुनाफे में 61% का उछाल, इनकम में गिरावट
कंपनी ने यह भी बताया कि वित्त वर्ष 2024 के फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 8 नवबंर 2024 तय की गई है।

सितंबर 2024 तिमाही में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) का नेट प्रॉफिट 61 पर्सेंट के उछाल के साथ 209 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम में सालाना आधार पर 19 पर्सेंट की गिरावट रही और यह आंकड़ा 2,034 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 2,510 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने पुनीत गोयनका को फिर से 5 साल के लिए कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त करने का ऐलान किया है। 1 जनवरी 2025 से लेकर 31 दिसंबर 2029 तक की अवधि के लिए इस नियुक्ति को मंजूरी दी गई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 18 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 5.33 पर्सेंट की बढ़त के साथ 132.46 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी ने यह भी बताया कि वित्त वर्ष 2024 के फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 8 नवबंर 2024 तय की गई है। अगर डिविडेंड के इस प्रस्ताव को शेयरधारकों की मंजूरी मिल जाती है, तो इसका भुगतान 29 नवंबर 2024 को किया जाएगा। ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंसॉलिडेटेड मुनाफा 118 करोड़ रुपये रहा था। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 53 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। पहली तिमाही में कंपनी की 'सब्सक्रिप्शन' आय 8.78 पर्सेंट बढ़कर 987.19 करोड़ रुपये हो गई थी, जो एक साल पहले समान तिमाही में 907.49 करोड़ रुपये थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें