Get App

Dabur Q4 Results: फूड बिजनेस में 14% से ज्यादा ग्रोथ, ग्लोबल बिजनेस में दिखी मजबूती

Dabur Q4 Results: Dabur India ने Q4FY25 में उम्मीद से कमजोर नतीजे दिए। कंपनी का मुनाफा 8.4% गिरकर ₹312.7 करोड़ रहा। अंतरराष्ट्रीय कारोबार ने सहारा दिया, जबकि घरेलू मांग दबाव में रही। बोर्ड ने ₹5.25 का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 07, 2025 पर 5:58 PM
Dabur Q4 Results: फूड बिजनेस में 14% से ज्यादा ग्रोथ, ग्लोबल बिजनेस में दिखी मजबूती

Dabur Q4 Results: घरेलू FMCG दिग्गज डाबर इंडिया (Dabur India Ltd) ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा 8.4% घटकर ₹312.7 करोड़ रहा। यह एनालिस्टों के ₹329 करोड़ के अनुमान से कम है।

डाबर की तिमाही आय ₹2,830.14 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान तिमाही से लगभग स्थिर है और ₹2,840 करोड़ के अनुमान से थोड़ी कम है। ऑपरेटिंग प्रदर्शन में भी गिरावट देखी गई। कंपनी का EBITDA 8.6% घटकर ₹426.8 करोड़ रहा। वहीं, मार्जिन घटकर 15.1% रह गया, जो पिछले साल 16.6% था।

कुछ कैटेगरी में ग्रोथ पर कुल मांग दबाव में

  • Foods बिजनेस में 14% से ज्यादा ग्रोथ।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें