Get App

Nykaa ने TIME मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट में बनाई जगह, फाल्गुनी नायर के नाम एक और उपलब्धि

फाल्गुनी नायर की कंपनी नायका ने टाइम मैग्जीन की तरफ से जारी दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट में जगह बनाई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 30, 2022 पर 9:23 PM
Nykaa ने TIME मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट में बनाई जगह, फाल्गुनी नायर के नाम एक और उपलब्धि
फाल्गुनी नायर, नायका की फाउंडर और सीईओ

फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) की कंपनी नायका (Nykaa) ने टाइम मैग्जीन की तरफ से जारी दुनियी की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों (TIME100 Most Influential Companies) की लिस्ट में जगह बनाई है। टाइम ने कहा, "उद्ममी फाल्गुनी नायर ने करीब 10 साल भारतीय महिलाों को प्रेरित करने के इरादे से Nykaa की शुरुआत की थी। आज नायका भारत के सबसे बड़ी कॉस्मेटिक्स और लाइफस्टाइल ब्रांड्स में से एक है।"

टाइम ने आगे कहा, "करीब 1 करोड़ लोग इसके उत्पादों की खरीदारी करते हैं। नवंबर में इसने 13 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर IPO के जरिए 70 करोड़ डॉलर जुटाए थे और इसके साथ ही इसी सीईओ फाल्गुनी नायर भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड बिजनेसवुमन बन गई थी।"

टाइम ने आगे कहा, "तेजी से विस्तार और मार्केटिंग पर खर्च के चलते मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में इसके मुनाफे में 23 फीसदी की कमी आई है, लेकिन इसका रेवेन्यू इस दौरान 65 फीसदी बढ़कर 37.6 ककोड़ डॉलर रहा है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें