फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) की कंपनी नायका (Nykaa) ने टाइम मैग्जीन की तरफ से जारी दुनियी की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों (TIME100 Most Influential Companies) की लिस्ट में जगह बनाई है। टाइम ने कहा, "उद्ममी फाल्गुनी नायर ने करीब 10 साल भारतीय महिलाों को प्रेरित करने के इरादे से Nykaa की शुरुआत की थी। आज नायका भारत के सबसे बड़ी कॉस्मेटिक्स और लाइफस्टाइल ब्रांड्स में से एक है।"