Get App

Godrej Industries Q4 Results: ₹183 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू भी बढ़ा; पिछले साल ₹311 करोड़ के घाटे में थी कंपनी

Godrej Industries Q4 Results:  गोदरेज इंडस्ट्रीज ने Q4FY25 में ₹183 करोड़ का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹311 करोड़ का घाटा हुआ था। रेवेन्यू, प्रॉपर्टी और एग्रोवेट बिजनेस में भी मजबूत ग्रोथ देखने को मिली।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 15, 2025 पर 7:37 PM
Godrej Industries Q4 Results: ₹183 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू भी बढ़ा; पिछले साल ₹311 करोड़ के घाटे में थी कंपनी
गोदरेज इंडस्ट्रीज के नतीजे बाजार बंद होने के बाद घोषित किए गए।

Godrej Industries Q4 Results: गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) का वित्तीय नतीजा पेश कर दिया है। इसमें कंपनी ने ₹183 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को ₹311.8 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था।

तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 26.5% की सालाना वृद्धि के साथ ₹5,779.7 करोड़ पर पहुंचा, जो एक साल पहले ₹4,567.3 करोड़ था। EBITDA 29.6% बढ़कर ₹593.5 करोड़ रहा, जबकि EBITDA मार्जिन 10% से बढ़कर 10.3% दर्ज किया गया।

गोदरेज ब्रांड का कैसा रहा प्रदर्शन?

  • गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (GCPL) ने Q4FY25 में 7% सालाना आधार पर कंसॉलिडेटेड सेल्स में वृद्धि दर्ज की। वहीं, EBITDA में 1% की वृद्धि हुई।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें